पीएम उषा अंतर्गत एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण
शहडोल/जयसिंहनगर। पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के विद्यार्थियों को पीएम उषा योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर, जिला- मैहर (म. प्र.)के लिए ले जाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु दो बसों में 105 छात्र/ छात्राओं एवं स्टाफ को रवाना किया। मुकुंदपुर पहुंचने पर व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के संचालक सूरज सिंह संग्राम द्वारा छात्रों को व्हाइट टाइगर सफारी के अंदर के पेड़ पौधे, जीव जंतुओं के संरक्षण, विद्यार्थियों को जू की नियमावली के संबंध में जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थी जू में प्रवेश करके सफेद बाघ, तेंदुआ, सिंह, बाघ, भालू, हिरण, शुतुरमुर्ग, ईमू, मगरमच्छ, घड़ियाल, बारासिंघा, जंगली बिल्ली, विभिन्न प्रजाति की चिड़िया, विभिन्न प्रजाति के तितलियां, तथा विभिन्न प्रजातियों के वनस्पतियों को देखा, एवं विभिन्न साइन बोर्ड की सहायता से जंतुओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं जंतुओं की जानकारी अपनी डायरी में नोट किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा जू के अंदर विशेष रूप से संरक्षित सफेद शेर को बस की सहायता से भ्रमण करके देखा एवं सफारी का आनंद लिया। इसके पश्चात जू से निकलकर सभी विद्यार्थियों ने मौखिक फीडबैक दिया।
एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय से गजेंद्र परते पीएम उषा प्रभारी, उत्तम सिंह विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र एवं भ्रमण प्रभारी, डॉ. प्रीति कुशवाहा, डॉ. प्रीति रजक, लक्ष्मी कोल, प्रीतम सिंह परस्ते, अनिल कुमार वर्मा, मनोज प्रजापति, राजेश चर्मकार, राजू अहिरवार एवं 100 से अधिक छात्र-छात्राए शामिल हुए । शाम को सभी जयसिंहनगर वापस आकर छात्रों को उनके घर के लिए रवाना किया गया।

إرسال تعليق