सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग राशि अंतरित
शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित कीे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित की। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल जिले के कुल 19006 लाडली बहनों हेतु 230544950 रूपये की राषि अंतरित की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 29172 हितग्राहियों के लिए 17503200 रूपये की राषि अंतरित की। मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वर्चुअली रूप से सीधा प्रसारण किया गया । इस अवसर महिला बाल अधिकारी श्री मनोज लारोकर सहित योजना के लाभार्थी उपस्थित थें।
एक टिप्पणी भेजें