मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने एवं सुनने जिले में की गई थी व्यवस्था
शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरबन जिला धार से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत प्रदेश के 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को 600 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। जिसमें शहडोल जिले के 385 हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 8 करोड़ 14 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को दी जा रही अनुग्रह सहायता राशि का सदुपयोग करने और जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, लेबर इंस्पेक्टर श्रम विभाग श्रीमती चरणा गुप्ता सहित काफी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
Post a Comment