अनूपपुर:थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर अज्ञात मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर अज्ञात मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया                         

                                  

अनूपपुर।  पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे,  अति. पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस स्टाफ फरियादी रामसूरत जयसवाल पिता  भैय्यालाल जयसवाल उम्र 50 साल निवासी बिमाग्राम डबल स्टोरी थाना भालूमाड़ा का दिनांक 31/03/2025 को थाना भालूमाडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30/03/2025 को दोपहर 13.30 बजे अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक MP-20 NJ-0637 हीरो एचएफ डिलक्स काले रंग की जिसमें लाल रंग की पट्टी है मोटर साईकिल को अपनी दुकान के सामने खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पता तलास की गई जो भालूमाडा पुलिस द्वारा बडी सूझ बूझ एवं तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अन्दर चोरी गये मोटर सायकल क्रमांक MP-20 NJ-0637 हीरो एचएफ डिलक्स काले रंग कीमती 40000 रुपये को आरोपी राजू उर्फ छोटू पिता मुन्ना सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी बनगवाँ फुनगा के कब्जे से हरद के जंगल में मोटर सायकल जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है । 

जप्त मसरुका 

मोटर सायकल क्रमांक MP-20 NJ-0637 हीरो एचएफ डिलक्स काले रंग कीमती 40000 रुपये

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकड़ा, प्र.आऱ. 68 सुखेन्द्र सिंह प्र.आर. 56 राजकुमार परस्ते आर. 294 देवेन्द्र तिवारी आर. 501 स्वदेश चौहान की रही ।

Post a Comment

और नया पुराने