समाजसेवी ने ठाना है मेधावियों को आगे बढ़ाना है
छात्र वृत्ति योजना का आगाज़ खानपुर कूढा लंबी जाने माने समाज सेवी विनोद शर्मा के मार्ग दर्शन मे शांति फाउंडेशन के तत्वावधान में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का कार्यक्रम बनाया गया है उसी क्रम में।
एक संक्षिप्त परिचय
शांति फाउंडेशन एक एक धर्मार्थ कार्य ट्रस्ट है जिसका उद्देश्य लोक सेवा का भाव है हमारा लक्ष्य मेधावी छात्रों को पढ़ाई में सहयोग करना और आगे बढ़ाना है इसी क्रम में क्षेत्र के करीब एक दर्जन भर विद्यालयों का चयन किया गया है सारा विवरण दिया गया है कि कौन-कौन से पात्र कालेज के छात्र वृत्ति योजना के लाभार्थी बनेगे जो भी पात्र छात्र वृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं अपना आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र पिछले कक्षा कि मार्क सीट।विवरण नाम पता सहित स्कैन कर ho, @sfeinda,comपर इ-मेल भेज सकेंगे।
संशोधित सूची जारी यहां देखें
(1) किरतू राय इंटर कालेज अठगांवा।
(2) गांधी इंटर कालेज कूबा।
(3) जनता विद्यालय इंटर कालेज मेहनाजपुर।
(4) यशवंत राय स्मारक इंटर कालेज गोरखा।
(5) केदारनाथ इटर कालेज उचौरी।
(6) मूना देवी इंटर कालेज मौधा।
(7) गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी।
(8) राष्ट्रीय विद्या मंदिर चंदवक।
(9) टाउन नेशनल इंटर कालेज सैदपुर।
(10) राम करन इंटर कालेज राम पुर सिधौना।
(11) बभनौली इंटर कालेज बभनौली।
खानपुर कूढा लंबी पोस्ट सोनिया पार। जनपद गाजीपुर यूपी विनोद शर्मा, समाज सेवी।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह

إرسال تعليق