थाना-राजेन्द्रग्राम गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. पुष्पराजगढ़ (पुलिस) के मार्ग दर्शन में थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रं. 45/2021 दिनांक 23/11/2021 कैलाश कुमार पिता स्वर्गीय अमृत लाल दरकेश उम्र 18 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी बड़ी बहन मोनी(परिवर्तित नाम) सोनवानी तथा मोनी की बच्ची पूर्णिमा सोनवानी उम्र 8 वर्ष की दिनांक 14/11/21 को घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान सदर कायम कर गुमशुदा की पता तलाश की जा रही थी दौरान पता तलास दिनांक 27/04/2025 को मोनी (परिवर्तित नाम) पति अमन कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना राजेंद्र ग्राम व गुम इंसान कुमारी पूर्णिमा सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 8 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना राजेंद्र ग्राम को रायपुर छत्तीसगढ़ से बुलाया जाकर ग्राम प्रेम नगर थाना राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। गुमशुदा की दस्तयाबी में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी वीरेन्द्र कुमार बरकरे , सउनि यादवेंद्र सिंह महिला आरक्षक 516 माहेश्वरी मरावी, की अहम भूमिका रही ।
إرسال تعليق