पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो. राम शंकर बने मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय समन्वय समिति की स्थायी समिति के अध्यक्ष
— शिक्षा क्षेत्र में व्यापक अनुभव को मिला नया दायित्व
शहडोल। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2025 को जारी आदेश (क्रमांक 1/245350/2025/27/सी.सी./2019/38) के अनुसार, पं. शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय, शहडोल के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर को मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय समन्वय समिति की स्थायी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन माननीय कुलाधिपति जी एवं मध्यप्रदेश के महामहीम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की स्वीकृति से किया गया। प्रो. राम शंकर शिक्षा जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं। उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने शैक्षणिक अनुसंधान, प्रशासनिक सुधार, पाठ्यक्रम विकास और शिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पं. शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में कुलगुरु के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने कई नवाचारों को प्रोत्साहन दिया है, जिनमें डिजिटल शिक्षा, उद्योग-शिक्षा समन्वय, और ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा की पहुँच बढ़ाना शामिल है।
विश्वविद्यालय समन्वय समिति की भूमिका
मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय समन्वय समिति राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं नीति-निर्माण संबंधी समन्वय स्थापित करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था है। यह समिति विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग, संसाधनों के साझा उपयोग, पाठ्यक्रम एकरूपता, परीक्षाओं के आयोजन, शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने तथा नीतिगत सुझाव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्थायी समिति इस समन्वय समिति का कार्यकारी अंग होती है, जो त्वरित निर्णय लेकर विश्वविद्यालय संचालन में सहूलियत प्रदान करती है।
शिक्षा जगत में स्वागत
प्रो. राम शंकर के इस मनोनयन को शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने सराहा है। उनका मानना है कि इस नियुक्ति से राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में बेहतर तालमेल, गुणवत्ता में सुधार और समग्र विकास को बल मिलेगा। शिक्षाविदों ने उम्मीद जताई है कि प्रो. शंकर की अगुवाई में विश्वविद्यालय समन्वय समिति राज्य में उच्च शिक्षा के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी। इस घोषणा से समस्त विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है इस अवसर पर सभी ने वधाईयाँ दी है।
Post a Comment