शहडोल:शहडोल की बेटी सिमरन साहू बनी कलेक्टर, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह

शहडोल की बेटी सिमरन साहू बनी कलेक्टर, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह

शहडोल।  पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय का गौरव और शहडोल की होनहार बेटी सिमरन साहू ने 2024 में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। बीए की पूर्व छात्रा रहीं सिमरन ने राजनीति शास्त्र,भूगोल और इतिहास विषयों के साथ अपनी शिक्षा पूरी की थी। उन्हें उस समय विश्वविद्यालय से स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया था  आज उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामशंकर ने की,और पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।जबकि कुलसचिव डॉ. आशीष तिवारी, परिसर प्रभारी प्रो. गीता सराफ एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. चेतना सिंह ने सिमरन को पुष्पगुच्छ  भेंट कर सम्मानित किया।

कुलपति प्रो. रामशंकर ने अपने उद्बोधन में कहा

"सिमरन साहू जैसे छात्र विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। उनकी सफलता न केवल हमारी शिक्षा पद्धति की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। विश्वविद्यालय का प्रत्येक शिक्षक आज गर्व महसूस कर रहा है।"

सिमरन साहू ने भावुक होकर कहा

"मैंने इस विश्वविद्यालय से न केवल शैक्षणिक ज्ञान पाया, बल्कि यहां के वातावरण ने मुझे आत्मविश्वास, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना दी। मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता का आशीर्वाद ही मेरी सफलता की असली कुंजी है। इससे सभी छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिली

परिसर प्रभारी प्रो गीता सराफ ने उनकी प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कमाना की

सिमरन की सफलता आज शहडोल के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो नीलिमा खरे  डॉ विनोद कुमार शर्मा डॉ बृजेंद्र डॉ मुनीश नेगी, डॉ नीलेश शर्मा ,डॉ संतोष पुरी, पिन्सी सिंहा,स संजयदास पनिका  दिलीप मिश्रा सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों ने सिमरन को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

أحدث أقدم