कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशूदा बालिका को अल्पतम समय में परिजनों से मिलाया
शहडोल। आज कोतवाली के द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर तिराहे, शाहडोल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात कोतवाली थाना बल की ड्यूटी के दौरान निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली को एक नाबालिग बालिका अकेली मिली जोकि अपने परिजनों से बछड़ गइ थी।
थाना प्रभारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बालिका को सुरक्षित महिला पुलिस बल को सौंपा गया। तत्पश्चात, बालिका के परिजनों की खोज हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) के माध्यम से व्यापक स्तर पर सूचना प्रसारित की गई, जिससे कि परिजनों से संपर्क स्थापित किया जा सके।
प्राथमिक पूछताछ के दौरान बालिका ने अपने निवास ग्राम का नाम बताया, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित थाना क्षेत्र से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों के थाना कोतवाली पहुंचने पर, सुनिश्चित सत्यापन एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपरांत, बालिका को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया।
إرسال تعليق