आजमगढ़:झोलाछाप डॉक्टर के हॉस्पिटल न्यू आयुष में डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे की हुई मृत्यु

झोलाछाप डॉक्टर के हॉस्पिटल न्यू आयुष में डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे की हुई मृत्यु

आजमगढ़ लालगंज।  टिकरगह सैया अस्पताल से 100 मीटर आगे आयुष हॉस्पिटल था कुछ महीना पहले डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु हो जाती है तो स्वास्थ्य विभाग संज्ञान में लेता है और अवैध तरीके से चल रहे आयुष हॉस्पिटल को सीज कर देता है कुछ हफ्तों के बाद उससे 200 मीटर की दूरी पर फिर वही लोग दूसरा हॉस्पिटल खोलते हैं जिसका नाम रखते हैं न्यू आयुष जिसकी जानकारी लगातार  आजमगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग को समाचार व प्रार्थना पत्र के  माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका परिणाम  यह निकला कि लालगंज ग्राम सभा khurshu निवासी धर्मेंद्र बनवासी की पत्नी करीना उम्र 20 से 21 वर्षीय  महिला व उसके बच्चे की डिलीवरी के दौरान मृत्यु हो जाती है परिवार जनों ने जब विरोध किया तो अस्पताल संचालक मौके से हुआ फरार परिवार घटना की सूचना मिलते ही लालगंज चौकी प्रभारी व उनके साथ पुलिस के जवान घटनास्थल पर  पहुंच   कर भीड़ को शांत 

कराया व जांच में जुटी कुछ लोगों का यह भी कहना है की न्यू आयुष हॉस्पिटल के साथ दो और झोलाछाप डॉक्टर वहा पर मौजूद थे भिड़े कट्ठा होता देख मौके से हुए रफू चक्कर लेकिन प्रश्न यह भी उठना है की लगातार लालगंज के झोलाछाप डॉक्टरों की खबरें प्रसारित होती रही समाचार के माध्यम से लेकिन जिले स्तर के अधिकारी के कान पर जो तक नहीं रेगती क्या इन झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पतालों में गरीब और भोली भाली जनता ईसी तरह मारती रहेगी कब होगी झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई आखिर किसकी छत्रछाया में पर अवैध तरीके से लगातार लालगंज क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का वर्चस्व बढ़ते जा रहा है कौन है इसका जिम्मेदार क्यों नहीं होती करवाई वहीं पर कुछ झोलाछाप डॉक्टर ऐसे भी हैं जो लगातार खबर कवरेज करने वाले पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं इतना मनोबल कैसे बड़ा अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेगा कि नहीं क्या इसी तरीके से आम जनता का शोषण होता रहेगा इसी तरह से इन झोलाछाप डॉक्टरों की अस्पतालों में लोग मरते रहेंगे कब नींद से जागेगा शासन व आजमगढ़ जिले का स्वास्थ्य विभाग।

ब्यूरो रिपोर्ट एस जे बी/ नितिश कुमार।

Post a Comment

أحدث أقدم