अनुपपुर के थाना जैतहरी क्षेत्र के मुंडा गाँव में आसमानी बिजली गिरने से घायल हुए व्यक्ति को, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया
अनूपपुर। अनुपपुर के थाना जैतहरी क्षेत्र के मुंडा गाँव में आसमानी बिजली गिरने से 01 व्यक्ति घायल हो गए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 21-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ओम प्रकाश सिंह एवं पायलट अशोक राठोर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से पुरुषोत्तम यादव पिता स्व. राम प्यारे यादव उम्र 54 साल निवासी मुंडा घायल हो गये थे । डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी पहुँचाया ।

إرسال تعليق