अनूपपुर के थाना जैतहरी क्षेत्र के भेलमा गाँव के पास मोटर साइकिल से गिर कर घायल हुए 17 वर्षीय किशोर को डायल-112/100 एफ. आर. व्ही. ने अस्पताल पहुँचाया
अनूपपुर। अनूपपुर के थाना जैतहरी क्षेत्र के भेलमा गाँव के पास एक एक्सिडेंट हो गया है, 01 व्यक्ति घायल हो गये है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 08 मई 2025 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रवि हनोतिया पायलेट अशोक कुमार राठौर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से रुद्राक्ष सिंह मरावी पिता लाखन सिंह मरावी उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया भेलमा मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे ।
डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल जैतहरी पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायल किशोर को समय पर उपचार मिला।
Post a Comment