अनूपपुर:अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिवहन करते पाए जाने पर बिजुरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिवहन करते पाए जाने पर बिजुरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर्र रहमान के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस द्वारा 10 मई 2025 को ग्राम तरसिली में आगनबाडी के पास  घेराबंदी कर एक नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 65 AA 3617 से अवैध रेत खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर रेड कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक केश करण पाव पिता लखन पाव उम्र 22 वर्ष निवासी गुलीडांड थाना बिजुरी एवं वाहन मालिक के विरुद्ध अप. क्र 139/25 धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम, 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । 

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरी विकास सिंह, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, आर. 304 रवि सिंह, आर. 520 विश्वजीत मिश्रा, आर. 285 करमजीत सिह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post