हिस्ट्रीशीटर की अज्ञात अपराधी ने की हत्या, विवेचना जारी
शहडोल। 23 मई 2025 को थाना सोहागपुर अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई थी कि ह्यूंडई मोटर शोरूम के सामने बुढ़ार रोड स्थित माकान में मनोज सिंह पिता स्व. रामजी सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम जमुआ, थाना सोहागपुर शहडोल, का शव मृत अवस्था में मिला। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच कर उक्त शव का निरीक्षण किया गया एवं शव को पोस्टमॉर्टम हेतु रवाना किया गया है।
प्राथमिक जांच में यह पाया गया की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से गर्दन एवं सिर में चोंट पहुंचा कर मृतक की हत्या कारित की गई। जिसपर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पता-तलाश की जा रही है।
إرسال تعليق