थाना जैतहरी व्दारा एक अपह्ता बालिका एंव एक गुम महिला को तेलंगाना राज्य से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया
अनूपपुर । 19 अप्रैल 25 को जमुना प्रजापति निवासी बीड ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक पुत्री उक्त दिनांक को बिना बताये घर से कही चली गई है शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अपह्ता बालिका की पता तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। इसी प्रकार दिनांक 12.05.25 को फरियादी लखन लाल कोल पिता रेमलू कोल निवासी ग्राम मनौरा थाना जैतहरी का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी लडकी शालू रौतेल उम्र करीब 19 वर्ष की दिनांक 11.05.25 को घर से जैतहरी बाजार आई थी वहा से किसी को बिना बताये कही चली गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर गुमशुदा की पता तलाश की गई । उक्त दोनो की पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम का गठन कर दस्तयाबी हेतु सक्त निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्ग निर्देशन में जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 23.05.25 को अपह्ता बालिका को सायबर सेल अनूपपुर के योगदान से थाना मैदक जिला मैदक (तेलंगाना) से विधिवत दस्तयाब कर अपृहत बालिका एंव गुमशुदा शालू को उसके परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि.जयसिंह,प्र आऱ 141 मनोज कुमार ,प्र आर 149 विजय सिंह श्याम , म.प्र.आऱ 146 लेखनवती ,प्र आर राजेन्द्र अहिरवार ,आर पंकज मिश्रा , आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
إرسال تعليق