यूट्यूबर का बर्ताव मुकदमा कायम फिर भी बाज नहीं आ रहा है

 वायरल खबर शोसल मिडिया पर 

यूट्यूबर का बर्ताव मुकदमा कायम फिर भी बाज नहीं आ रहा है 


आजमगढ़ लालगंज में टिकरगह मैं डोडा द्वारा सरकारी नाली निर्माण कार्य में उपद्र मचाने वाले यूट्यूबर पर संजय मोदनवाल पिता मोती मोदनवाल व उनके सहयोगी, एकलाख अहमद पुत्र कासिम, रयान अहमद पुत्र कासिम, करामत अली पुत्र स्वर्गीय जलील,, सलामत अली पुत्र जलील,, सलाहुद्दीन पुत्र जहीर,, अख्तर अली पुत्र मुमताज,, जावेद उर्फ गुड्डू पुत्र अख्तर,, साकिब पुत्र सलाहुद्दीन,, रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र जहीर,, जाहिर पुत्र सब जान, द्वारा सरकारी कर में बाधा डालने पर लालगंज पुलिस द्वारा दिनांक 2, 5, 2025 बी एन एस एस, की धारा 126/ 135, मैं प्रति व्यक्ति ₹500000 से पाबंद किया गया उसके बाद दिनांक 5, 5 ,2025 को रात के समय यह सभी लोग इकट्ठा होते हैं और सरकारी नाली व इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर फेंक देते हैं जब वहां की ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उनको अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया और इन चार लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जिम एक लाख अहमद, रयान अहमद, करामत अली संजय मोदनवाल है इनके ऊपर पुलिस ने बीएनएस की धारा 324/4 ,,, 352,, 351/3, मैं मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post