शहडोल:कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा आपदा प्रबंधन दल रहे उपस्थित

रिलायंस कार्यालय लालपुर में आपदा प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न 

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा आपदा प्रबंधन दल रहे उपस्थित 

शहडोल । कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव की उपस्थिति में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लालपुर स्थित कार्यालय में आपदा प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

   कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन जागरुकता अभियान सतत रूप से चलाया जाए, किसी भी दुर्घटना के घटित होने पर प्रशिक्षित दलों को समय पर भेजकर बचाव  के कार्य किए जाए, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी प्रशिक्षित करे। जिले में काम करने वाले संस्थानों को संभावित दुर्घटनाओं को टालने, घटना होने पर बचाव के सभी आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। जिले में कार्यरत रिलायंस तथा ओरियंट पेपर मिल में सुरक्षा उपायों तथा संभावित दुर्घटनाओं तथा सूचना तंत्र की समीक्षा की।

 क्षमता निर्माण कार्य शाला में जहरीली गैस से बचाव,भूकंप के समय जीवन रक्षा के उपाय, केमिकल दुर्घटनाओं से बचाव,कार्डियक अटैक से बचाव हेतु सीपीआर के उपयोग,बाढ़,सूखा तथा तूफान से बचाव के उपाय भी बताए गए।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक  राम जी श्रीवास्तव ने कहा कि  सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर रखे तथा विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भी संकलित करके रखें। 

 सोशल मीडिया में वायरल होने वाली खबरें, पोस्टें पर नजर रखें, अपवाह वाली खबरों की सतत मॉनिटरिंग करें तथा आवश्यकता होने पर उनका खंडन भी कराए।

     कार्यशाला में  एसईसीएल के जीएम  कृष्णा, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीवान, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओ पी.टी.आई. पुलिस सहित प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post