देवलोंद पुलिस द्वारा अवैध खनिज पर कार्यवाही
शहडोल। थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत 22 मई 2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंदोला, झिरिया रीवा शहडोल मुख्य मार्ग के पास कुछ व्यक्ति अवैध रुप से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना देवलोंद पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही थी, जहां पर एक व्यक्ति ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ आ रहा था, जोकि पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर मय ट्राली छोड़ कर भाग गया, तलाश करने पर नहीं मिला, उक्त ट्रैक्टर-ट्राली की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया जिसके संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। जिससे देवलोंद पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज रेत मय ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपी की पता-तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद उ.नि. सुभाष दुबे के नेतृत्व में सउनि. अमृतलाल सिंह परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें