अवैध रूप से घूम रहा जिला बदर आरोपी राकेश यादव कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
शहडोल। आज 24 मई 2025 को सउनि. रजनीश तिवारी, प्र.आर. महेन्द्रपाल शुक्ला एवं आर. रौनक पवार द्वारा कस्बा/क्षेत्र में बीट पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी राकेश उर्फ पप्पू यादव, निवासी सिंहपुर रोड, शहडोल में अवैध रूप से आया है, घूम रहा है। आरोपी को दिनांक 23 सितम्बर 2024 को जिला दण्डाधिकारी के आदेश के तहत एक वर्ष के लिए शहडोल सहित आसपास के चार जिलों (अनूपपुर, उमरिया, मैहर एवं सीधी) की सीमा से निष्कासित किया गया था। आरोपी राकेश यादव पर पूर्व से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
प्राप्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस बल सउनि. कामता पयासी, प्र.आर. गिरीश शुक्ला, म.प्र.आर. सोनी नामदेव, प्र.आर. चा. सुनील शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश की अवहेलना करने पर उसे बी.एन.एस. एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 24.05.25 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतावाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. रजनीश तिवारी, सउनि. कामता पयासी, प्र.आर. महेन्द्रपाल शुक्ला, प्र.आर. गिरीश मिश्रा, म.प्र.आर. मोनी नामदेव, आर. रौनक पवार एवं प्र.आर. चा. सुनील शर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
إرسال تعليق