शहडोल:शौर्य सम्मान यात्रा सेना के सम्मान में मातृशक्ति मैदान में

शौर्य सम्मान यात्रा सेना के सम्मान में मातृशक्ति मैदान में

शहडोल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बेसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में देश के 26 मासूम नागरिकों की निशृंक हत्या के कारण पूरे देश में भीषण आक्रोश देखा गया। इस हत्या के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों और उनको पनाह देने वाले जिम्मेदारों को करारा जवाब दिया गया है। जिसका नजारा पूरे दुनिया ने देखा है। इस ऑपरेशन में मातृ शक्तियों का विशेष योगदान रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन के अभिनंदन के लिए शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन शौर्य सम्मान यात्रा समिति शहडोल महाकौशल प्रांत द्वारा किया जा रहा है। शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन 22 मई दिन गुरुवार शाम 4:30 पर निर्धारित किया गया है। यात्रा जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर राजेंद्र टॉकीज चौक होते हुए गांधी चौक पर समाप्त होगी।

गौरतलब हैं सेना की इस वीरतापूर्ण कदम का समर्थन करने के लिए शहडोल जिले में शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शौर्य सम्मान यात्रा में एकत्रित होने वाले सभी माताए ,बहने एवं लोगो द्वारा राष्ट्रगान के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में जिले के वीर सैनिक परिवार का सम्मान एवं प्रबोधन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी संस्थान, भगिनी (माता बहने) एवं भाइयों को सादर आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने