शहडोल:जिला प्रभारी मंत्री ने दिलाई सोन नदी में एनिकट की मंजूरी

जिला प्रभारी मंत्री ने दिलाई सोन नदी में एनिकट की मंजूरी 

शहडोल। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ला के सतत प्रयासों से शहडोल नगर, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में भी पेयजल आपूर्ति की समस्या के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य खनिज मद से सोन नदी में एनिकट निर्माण हेतु 27 करोड़ 43 लाख रूपये की मंजूरी दी गई है। 

     एनिकट के बन जाने से शहडोल नगर की पेयजल समस्या का स्थायी निराकरण हो सकेगा। जिला योजना समिति  की बैठक में शहडोल नगर एवं मेडिकल कॉलेज में पेयजल संकट  के संबंध में अवगत कराया गया था, पूर्व में एनिकट निर्माण हेतु  24 करोड रूपये का डीपीआर तैयार किया गया था। सीएसआर दर बढ़ जाने के कारण प्रोजेक्ट की लागत 27 करोड़ 43 लाख रूपये का डीपीआर तैयार कर पारित किया गया तथा राज्य सरकार को सोन नदी में एनिकट निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजा गया था। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बुदेला ने बताया कि लम्बे समय से  चली आ रही पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। 

       सोन नदी में एनिकट निर्माण में 4.36 एमसीएम क्षमता का इंटेकवेल लागत 1 करोड़ 23 लाख, पंपिंग मशीनरी 53 लाख 30 हजार, ट्रांसमिशन लाइन, 33 केव्ही लाइन, स्टाफ क्वाटर आदि कार्य शामिल है।

Post a Comment

أحدث أقدم