स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के संबंध में ज.पं. जैतहरी में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी, उपाध्यक्ष एवं सभी जनपद सदस्यगण, समस्त विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी, बीपीओ, एपीओ, बीसी-एसबीएम एवं बीसी-आवास उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यह सर्वेक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में सभी जनपद सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामवासियों को इस अभियान की जानकारी दें एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। साथ ही अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु सहभागिता का संकल्प लिया।

إرسال تعليق