हिमाचल में बाढ़ ने मचाया हाहाकार,
धर्मशाला में 25 मजदूरों के बहने की सूचना; दो के शव बरामद,
हिमाचल। धर्मशाला के खनियारा में मनूनी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से इंदिरा प्रियदर्शनी जल विद्युत परियोजना के लगभग 25 मजदूर बह गए, जिनमें से दो शव बरामद हुए हैं,
ये मजदूर अस्थायी शेडों में रह रहे थे जो पानी की चपेट में आ गए, अधिकांश मजदूर श्रीनगर के बताए जा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट आर के सिंह
إرسال تعليق