शहडोल:संभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

संभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में संभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। 

       बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस एवं जिला प्रषासन समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में चिन्हित ब्लैक स्पाटों का पुलिस अधिकारी एवं एम.पी.आर.डी.सी. विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें और आवष्यकता के अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉटो की स्थिति सुधारे, सड़कों के किनारे संकेतक एवं सूचना बोर्ड लगाए। 

 कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन मालिको के पास लाइसेंस अवश्य रहे, ओव्हर लोडिंग वाहनोें पर कार्यवाही और मालवाहक वाहनों में यात्रियों का आवागमन न हो यह भी सुनिश्चित करें। 

बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग में यातायात जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें तथा वाहनों की संघन चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान लोगो को हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने जैसे अन्य यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दे। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन फिटनेस, लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।

    कमिश्नर ने शहडोल नगर की सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों की छटाई करने के निर्देश दिए।  

 बैठक में कमिश्नर ने पीओएस मशीन, इंटरसेप्टर व्हीकल, यातायात जागरूकता अभियान के तहत की गई कार्यवाही, हिट एंड रन के प्रकरणों मेें पीड़ितो के आर्थिक सहायता के संबंधी सहित अन्य किये गए कार्याें की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।  

        बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र जैन, कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव, श्रीमती निवेदिता नायडु, मोती उर-रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अभय सिंह,  तन्मय वशिष्ट, जिला परिवहन अधिकारी सहित शहडोल संभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post