शहडोल:खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फेार्स की बैठक सम्पन्न

खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फेार्स की बैठक सम्पन्न 

शहडोल । खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में सम्पन्न हुई । कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु  विभिन्न विभागों राजस्व, पुलिस, वन,परिवहन, के साथ समन्वय कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने का अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिन्हित क्षेत्रों बुढ़वा, पपौध,बरकछ, बराछ,जरवाही,धनगवां तथा बिजौरी क्षेत्रों में संयुक्त टीम  कार्यवाही करे । आपने शहडोल जिले के सीमा से लगे वन क्षेत्रों, सोन घडियाल अभ्यारण्यों क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, एवं भंडारण पर कार्यवाही करने ई-चेक गेट ब्यौहारी से खनिज परिवहन करने वाले  वाहनों में नम्बर प्लेट नही होने पर पुलिस एवं परिवहन विभाग के माध्यम से कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया । मानसून अवधि में उत्खनन, परिवहन, एवं भंडारण तथा कोयले के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया । 

पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम की कार्यवाही को हर संभव सहयोग दिया जायेगा । बैठक में वन मंडलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पेंद्राम ,सोन घडियाल से सुधीर मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी राहुल शान्डिल्य, जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم