शहडोल:धोखाधड़ी का फरार आरोपी शिवेन्द्र तिवारी हरियाणा से गिरफ्तार

धोखाधड़ी का फरार आरोपी शिवेन्द्र तिवारी हरियाणा से गिरफ्तार

शहडोल। थाना धनपुरी अंतर्गत आवेदक रामदयाल वर्मन निवासी धनपुरी जिला शहडोल द्वारा वरिष्ठ कार्यालय में सूचना दिया गया था कि दीपक शर्मा व शशांक तिवारी के द्वारा आवेदक का खाता एक्सिस बैंक अनूपपुर में खुलवाकर आवेदक की चेकबुक, पासबुक, एटीएम अपने पास रखकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी कर आवेदक के खाते मे अवैध राशि RTGS, NFT  के माध्यम से करीबन 24,22,000 रूपये जमा करायी गयी है और उक्त राशि को चेको के माध्यम से निकाल कर आवेदक के साथ दीपक शर्मा व शशांक तिवारी के द्वारा षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी राशि आहरण की गई है। 

जिस पर पुलिस द्वारा थाना धनपुरी में उक्त आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीगण दीपक शर्मा एवं शशांक तिवारी को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जो एक माह से जेल में निरूद्ध है। मामले का फरार आरोपी शिवेन्द्र तिवारी पिता अशोक तिवारी उम्र 28 साल निवासी नरीमन प्वाइंट महालक्ष्मीनगर थाना लहसुडिया जिला इन्दौर को दिनांक 31.05.2025 को हरियाणा से गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 04.06.2025 को माननीय न्यायालय बुढार पेश किया गया है। 

उक्त कार्यवाही एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में की गई है। कार्यवाही में उप निरी. नागेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सउनि. भूपेन्द्र सिंह, आर. परिमाल सिंह एवं अमित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم