मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को राशि की अंतरित
शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बरगी के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना में हितग्राहियों के खातों में जून माह की राशि अंतरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रूपये अंतरित किया। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किश्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए की राशि, 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपए की राशि तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भी सिंगल क्लिक से अंतरण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली रूप से शहडोल जिले के लाड़ली बहना योजना के तहत 189907 पात्र लाड़ली बहनाओं हेतु 23,03,54,750 रूपये, गैस रिफिल हेतु 33354 हितग्राहियों को 2512010.85 रुपए एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 29267 पात्र हितग्राहियों हेतु 17560200 रूपये की राशि अंतरित की। संभागीय मुख्यालय शहडोल में वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला पंचायत के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अखिलेश मिश्रा परियोजना अधिकारी शहरी श्री आनंद अग्रवाल सहित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थें।
إرسال تعليق