अनूपपुर:चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा मोटरसाईकल से अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियो के ऊपर कि गई कार्यवाही

चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा मोटरसाईकल से अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियो के ऊपर कि गई कार्यवाही 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही।

01 जुलाई 2025 को दो व्यक्ति एक काले–नीले रंग कि एसपी साइन मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने रोक कर रखे हैं ग्रामीणों कि सूचना पर बताये स्थान पुराने शासकीय अस्पताल के पास ग्राम वेंकटनगर गये तो दो व्यक्ति एक काले–नीले रंग कि एसपी साइन मोटरसायकल MP 65 ZA 0742 में अवैध शराब रखे थे उनसे पुछ ताछ कि गई तो चालक अपना नाम अभिषेक गुप्ता पिता देवराज गुप्ता उम्र 24 वर्ष व पीछे झोले में भरी शराब पकडे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजा पाठक पिता आशीष पाठक उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनुपपुर का होना बताये चैक किया तो एक सफेद रंग के झोले के अंदर पावर 10000 बीयर केन 21 नग कुल 10.500 लीटर किमती 2520 व ब्लू चिप ब्रांड शराब 21 पाव किमती 2352 रूपये वा आरएस ब्रांड 02 पाव कुल कीमती 520 कुल अंग्रेजी शराब 14.280 लीटर कुल किमती 5392  रुपये कि देशी अंग्रेजी शराब पाई गई तथा घटना में प्रयुक्तं एसपी साइन मोटरसायकल किमती 80000 रुपये कुल मशरूका 85352 रूपये जो विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया अप. धारा 34 (ए) अबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव, प्राआर.07 बलराम सिंह पैकरा, प्राआर.83 जागेश्वर प्रधान, आर. 281 सोनू पर्ते आर.288 विजय टाटू का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post