सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, रेफरल एवं मौत का केंद्र बना जयसिंहनगर अस्पताल
शहडोल। जयसिंहनगर क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का एक मात्र सहारा जयसिंहनगर का 50 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय स्वयं बीमार है और उसे इलाज की सख्त दरकार है। अगर यह कहा जाए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर रेफरल सेंटर के साथ मौत का केंद्र बन गया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
उक्ताशय के शब्दों के साथ जयसिंहनगर जनपद पंचायत की महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति के सभापति वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर शासकीय उपेक्षा का बुरी तरह शिकार है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। कुछ दिनों पूर्व तक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे चिकित्सक डॉ राजेश तिवारी से लोगों को राहत थी, अस्पताल आने वाले मरीजों को उनकी सेवाएं मिल जाती थीं जिससे गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में ही हो जाता था लेकिन उनके स्थानांतरण के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्वास्थ्य केंद्र में कमीशन की बिल्डिंग के अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं नदारत सी हो गई हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी ऐसा चिकित्सक नहीं है जो क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों को देख सके, आए दिन स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों के मौत की खबरें मिलती हैं। गत दिनों एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत की खबर मीडिया में छाई हुई थी जिसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था को उजाकर कर दिया अन्यथा रोजाना स्वास्थ्य बदहाली का लोग शिकार हो रहे हैं जो सुर्खियों में नहीं आता।
श्री मिश्रा ने कहा कि स्थानीय बी एम ओ स्वयं लाचार से हैं, सी एम एच ओ शहडोल जो कभी जयसिंहनगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिला प्रशासन को तो जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई लेना देना ही नहीं है उनकी तरफ से भी कोई कारगर पहल इस दिशा में होती नहीं दिख रही है। शायद क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा ट्रिपल इंजन की सरकार का बोझ सहन नहीं कर पाने से बेदम हो गई है। क्षेत्र की जनता को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जो स्वास्थ्य मंत्री होने के साथ जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर की व्यवस्था में सुधार का इंतजार रहेगा।
Post a Comment