योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें- विधायक
विधायक ने खंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की ली बैठक
शहडोल। जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में विधायक श्री शरद जुगलाल कोल ने खंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराए जाए। विधायक ने कहा कि पंचायतों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों का निर्धारण कर पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजय सिंह सहित खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थि थें।
Post a Comment