शहडोल:कन्या महाविद्यालय शहडोल में तिलक लगाकर नव प्रवेशित छात्राओं को कराया गया प्रवेश

कन्या महाविद्यालय शहडोल में तिलक लगाकर नव प्रवेशित छात्राओं को कराया गया प्रवेश

शहडोल। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय, शहडोल में दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया। दीक्षारंभ समारोह में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रोफेसरो ने तिलक लगाकर तथा करतल ध्वनि से स्वागत किया। दीक्षारंभ समारोह में बताया गया कि छात्र छात्राओं का विद्यालय से महाविद्यालय में आगमन के साथ ही एक संक्रमण काल प्रारंभ हो जाता है। विद्यालय की तुलना में यहां स्वतंत्रता अधिक होती है जिसका नकारात्मक एवं सकारात्मक उपयोग स्वयं छात्र छात्राओं पर निर्भर होता है इसलिए इस काल में छात्र छात्राओं को प्रत्येक कदम बड़े सावधानी के साथ बढ़ाना चाहिए। दीक्षारंभ समारोह में आध्यात्म एवं योग से जोड़ते हुए संदेश दिया की महाविद्यालयीन वातावरण के नैतिक होने पर ही शैक्षणिक सार्थकता हासिल हो सकेगी। 

विद्यार्थी मन लगाकर के पढ़ाई करें। दीक्षारंभ समारोह में प्रोफेसरो द्वारा महाविद्यालय के स्वशासी प्रकोष्ठ की भूमिका, परीक्षा संरचना तथा पाठ्यक्रम, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जैसे अन्य विषयों पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारियो से अवगत कराया गया। इस अवसर पर  कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर कुमुद शानुया, यमुना धुर्वें, सुनील सक्सेना, सीएनपी मिश्रा सहित छात्राएं उपस्थित थी।


Post a Comment

أحدث أقدم