अनूपपुर; मत्स्य पालन से आत्मनिर्भर बने पवन कुमार शाह

 प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ने पवन कुमार शाह की बदली किस्मत


अनूपपुर। अनूपपुर जिले के नगर परिषद डोला के निवासी पवन कुमार शाह पिता तुलसी नारायण शाह ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि शासन की योजनाएं ज़मीन पर ईमानदारी से उतरें और उनमें किसान की मेहनत का संकल्प जुड़ जाए, तो सफलता निश्चित है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत उन्हें वर्ष 2021-22 में केज कल्चर के लिए 30 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ, जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी।

इस सहयोग से उन्होंने जलाशयों में आधुनिक पद्धति से मछली पालन प्रारंभ किया। वे अब रेहू, कतला, मंगुर, पंसाग जैसी विभिन्न मछली प्रजातियों का उत्पादन करते हैं। वैज्ञानिक तकनीकों, अनुशासन और निरंतर प्रयासों से श्री शाह ने मत्स्य पालन को लाभदायक व्यवसाय बना लिया है। आज वे प्रतिमाह लगभग 1 लाख रुपए की मछलियों का विक्रय करते हैं और 40 से 50 हजार तक की शुद्ध आय अर्जित कर आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हैं।

श्री शाह का कहना है कि यह सफलता प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष परिणाम है। वे दोनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post