अनूपपुर: जल भराव,बिजली गिरने, बाढ़ की स्थिति से निपटने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का किया जा रहा संचालन

आपदा की स्थिति में  कंट्रोल रूम को सूचना देकर त्वरित सहायता प्राप्त करने नागरिकों से अपील

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति से निपटने तथा आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षात्मक उपायों के लिए जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम कलेक्टर कार्यालय में स्थापित किया गया जिसका संचालन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07552-840603 एवं 07659-181 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम में 24 घंटे की ड्यूटी के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले वासियों से अपील की है कि कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर सम्पर्क कर अतिवृष्टि से हुई क्षति, पुल पुलिया के ऊपर पानी बहने, अतिवृष्टि से रास्तों के बाधित होने, जलभराव, जनहानि, फसल हानि, आकाशीय बिजली गिरने आदि की जानकारी कंट्रोल रूम को देकर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post