बीसीसीआई अंपायर की परीक्षा में सचिन पाराशर चयनित
शहडोल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून 2025 में आयोजित अंपायरिंग परीक्षा परिणाम शहडोल निवासी सचिन पाराशर ने सफलता हासिल की है।
सचिन पाराशर बीसीसीआई अंपायर के पैनल में शामिल हो गए हैं। अब वह बीसीसीआई अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उत्तीर्ण 152 परीक्षार्थियों में से शीर्ष 26 को बीसीसीआई अंपायर पैनल में शामिल किया गया है। सचिन ने बीसीसीआई अंपायर के तौर पर आल ओवर इंडिया चयन सूची में 16वाँ स्थान हासिल किया है।
Post a Comment