सक्ती:अवैध देशी प्लेन शराब के विरुद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही – 01 आरोपी गिरफ्तार,32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त

अवैध देशी प्लेन शराब के विरुद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही – 01 आरोपी गिरफ्तार,32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त



तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार

सक्ती। हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम अमलीडीह में दबिश देकर 32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी:-पंचू राम बंजारे, पिता - स्वर्गीय मंगतू राम बंजारे, उम्र - 40 वर्ष, निवासी - ग्राम डोंगरीडीह चौकी छपोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती 

बरामद:-32 पाव यूनिक देशी प्लेन शराब कुल 5.760 लीटर

अनुमानित कीमत: ₹2,560/-

घटना का विवरण:

 दिनांक 07.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमलीडीह में पंचूराम बंजारे, अपने ढाबा दुकान में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु छिपाकर रखा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी सदर को गिरफ्तार किया गया तथा 32 पाव देशी प्लेन शराब,कुल 5.760 लीटर शराब (कीमत ₹2,560/-) को जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 08.08.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم