अनूपपुर:कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पुनः लम्बे समय से फरार चल रहे 02 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पुनः लम्बे समय से फरार चल रहे 02 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा अपराध क्रमांक 133/23 धारा 294,323,506, भा.द.वि. के न्यायालय विचाराधीन प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अमृतलाल बैगा पिता रमोले बैगा उम्र करीब 40 साल निवासी ग्राम मझगवां अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है, इसी तरह माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियिम अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक SCELE/35/2024 में विनोद नट पिता दुर्जन सिहं उम्र करीब 48 साल निवासी ग्राम भोलगढ अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। 

        शुक्रवार की सुबह टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिहं चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू , आरक्षक दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा सुबह सुबह उक्त दोनो फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم