छठ पूजा के 1 हफ्ते पहले तालाबों की होने लगती है साफ सफाई लेकिन अन्य त्योहारों पर फैली रहती है गंदगी मोहनराम तालाब में
शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट
शहडोल। आपको बतादे की शहडोल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहन राम तालाब में छठ पूजा के 1 हफ्ते पहले तालाबों की होने लगती है साफ सफाई लेकिन अन्य त्योहारों पर फैली रहती है गंदगी आज सुबह जब सैकड़ो महिलाएं फुलेहरा विसर्जन करने पहुंची तो मोहन राम तालाब का नजारा देखकर दंग रह गई और उनके द्वारा बताया गया कि मोहन राम तालाब में आज गंदगी बज बजाती हुई नजर आ रही है और जहां नगर पालिका शहडोल एक और स्वच्छता को लेकर आनेको कार्यक्रम एवं सर्वे करवाती हुई दिख रही है जहां बताया जा रहा है कि यह प्रदेश सरकार के पैसों का स्वच्छता के नाम पर लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है क्योंकि आज भी देखा जाए तो चारों तरफ गंदगी फैली नजर आ रही है सफाई तो कहीं दिख नहीं रही है और कुछ लोगों के द्वारा कहां गया कि जब छठ पूजा आने को रहती है तो मोहन राम तालाब की साफ सफाई एक हफ्ते पहले ही होने लगती है और जब लोगों का अन्य त्यौहार तीज एवं अन्य कई त्यौहार आते हैं जहां महिलाएं सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए मोहन राम तालाब जाती हैं जैसे कि आज 27 अगस्त की सुबह फुलेरा विसर्जन करने पहुंची और पूजा पाठ करते नजर आई और मोहन राम तालाब के घाटों का मंजर देखकर हैरान रह गई चारों तरफ से बदबू आ रही थी और घाटों पर खडे होने की जगह भी नहीं थी कि वह विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सकें चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही थी कुछ लोगों ने कहा यह कैसा नगर पालिका का सौतेला व्यवहार है कि जहां एक और छठ पूजा होती है तो नगर के सभी तालाबों में सफाई अभियान शुरू हो जाता है और जब अन्य त्यौहार तीज जैसे त्योहार आते हैं तो तालाबों में चारों तरफ गंदगी फैली नजर आ रही है फुलेहरा विसर्जन के दौरान महिलाओं ने काफी नाराजगी व्यक्त की और कहा यह कैसा नगर पालिका है कि जहां एक और छठ पूजा जैसे आती है तो सप्ताह के पहले ही तालाबों में सफाई अभियान शुरू हो जाता है और लेकिन हमारा तीज एवं अन्य त्योहार आते हैं तो नगर पालिका के किसी भी कर्मचारी एवं आला अधिकारियों को यह ध्यान नहीं आता कि तालाबों का एक बार निरीक्षण कर देखा जाए की साफ सफाई है कि नहीं एक ओर जहां मध्य प्रदेश सरकार शासन को लाखों करोड़ों रुपए नगर पालिका को अलग से फंड देने के बावजूद भी नगर में सफाई अभियान कहीं नहीं दिख रहा है और मानो ऐसा लगता है कि नगर पालिका शहडोल सिर्फ स्वछता का अवार्ड लेने के लिए सिर्फ कागजों तक ही सफाई अभियान दिखा रही है।
إرسال تعليق