थाना कोतवाली अनूपपुर में शान्ति समिति बैठक का आयोजनः मिल जुलकर शान्तिपूर्वक आगामी त्यौहार मनाने लिए गया सर्वसम्मित से निर्णय
अनूपपुर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर में आगामी गणेश चतुर्थी, मिलादुन्नवी ईद, अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन) पर्व को शान्तिपूर्वक मनाये जाने हेतु शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
थाना कोतवाली अनूपपुर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में एस.डी.एम. अनूपपुर कमलेश पुरी, एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान, सी.एम.ओ. नगरपालिका भूपेन्द्र सिहं, बृजेश कुमार मिश्रा नगर पालिका इंजीनियर, जे. ई. (विद्युत विभाग) मनीष जोशी, रेन्जर स्वर्ण गौरव सिहं, टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण अनिल कुमार पटेल, प्रवीण सिंह, रियाज अहमद, गुड्डा सोनी, सियाराम राठौर, कैलाश गुप्ता, करतार सिहं केवलानी, सदर जामा मस्जिद अनूपपुर लियाकत अली, पूर्व सदर मोहम्मद सलीम, तोहिद खान, मो. इलियास मंसूरी, नजीर अहमद एवं गणेश प्रतिमा समिति के अध्यक्ष एवं आयोजकगण, डी.जे. एवं साउण्ड सिस्टम संचालकगुण, मीडिया बंधु सुधाकर मिश्रा, चैतन्य मिश्रा, आदर्श दुबे, संदीप गर्ग, अरुण ओटवानी, नाथूलाल राठौर, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवार बंधु सहित करीब 100 गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
बैठक में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा द्वारा निर्देश दिया गया कि हर वर्ष रखे जाने वाले गणेश प्रतिमांओं के लिए नये पण्डाल बनाये जाने है तो पुलिस - प्रशासन की जानकारी में लाया जाये। गणेश, प्रतिमा स्थापित किये जाने जाने हेतु पण्डाल लगाये जाने से कोई भी मार्ग अवरूद्ध ना हो। गणेश पण्डाल हेतु विद्युत विभाग से अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त किया जाकर लगने वाले बिजली तारो से करेन्ट आदि फैलने की संभावना ना हो। गणेश पण्डालो में महिला एवं पुरूष के लिए अलग अलग व्यवस्था हो, गणेश पण्डाल में रात्रि में आयोजन समिति के कम से कम दो कार्यकर्ता आवश्यक रूप से रुके। गणपति विसर्जन निर्धारित एक ही तिथि पर किया जाये एवं निर्धारित समय पर विसर्जन किया जाये। गणेश प्रतिमा एवं डी.जे. बाक्स की ऊंचाई इतनी अधिक ना हो कि कोई घटना दुर्घटना की संभावना हो। विसर्जन हेतु निर्धारित बनाये गये कुण्ड में ही विसर्जन किया जाये। उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिको ने पर्व के दौरान कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु, पर्वो के दौरान सड़को पर नीचे झूले हुए बिजली तारों को ऊंचा कराये जाने हेतु, जुलुस में महिला बल के साथ पुलिस की व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन को सुझाव दिया गया। शान्ति समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधिगण, आयोजकगण एवं मीडिय बंधु ने मिल जुलकर शान्ति पूर्वक हर्षोल्लास से पर्व मनाये जाने का निर्णय लिया।
एक टिप्पणी भेजें