संगठित होना किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति
राजपूत करणी सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक इंदौर में संपन्न
फरीद खान कि रिपोर्ट
शहडोल। शहडोल राजपूत करणी सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के निर्देशन एवं प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह दिखित के मार्गदर्शन व उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह के सहभागिता में महाराणा प्रताप के शौर्य स्थल इंदौर के पांदा माहू आयोजित किया गया। इस बैठक में शहडोल संभांग के कई पदाधिकारी इन्दौर पहंच कर बेैठक में शामिल हुए. बैठक में महाराणा प्रताप जी के विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ वर्तमान में राजपूत समाज का पूरे देश में हो रहें उपेछा को लेकर भी गहन चर्चा कि गई। इस दौरान करणी सेना के संभाग के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहें।
राजपूत समाज को संगठित करने की आवश्यकता
प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य कहा आज के दौर में संगठित होना किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। राजपूत समाज, जो वीरता, त्याग और सम्मान की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक रहा है, आज विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है। समय की मांग है कि समाज के लोग एकजुट होकर शिक्षा, रोजगार, राजनीति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में कदम से कदम मिलाकर चलें।
संगठन से ही समाज की आवाज मजबूत बनती है
राजपूत समाज अपने युवाओं को शिक्षा और आधुनिक तकनीक से जोड़कर आगे बढ़ाए, तो वे नेतृत्व की भूमिका में आ सकते हैं। साथ ही, समाज को जातीय संकीर्णता से ऊपर उठकर आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आना होगा। महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि वे समाज की रीढ़ हैं।
राजपूत समाज को होना होगा मजबूत
ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत संगठनात्मक ढांचे तैयार करे। समय-समय पर विचार गोष्ठियाँ, युवा सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, ताकि नई पीढ़ी अपनी परंपरा से भी जुड़ी रहे और आधुनिकता के साथ भी आगे बढ़े।संगठित राजपूत समाज न केवल अपनी पहचान को सुरक्षित रखेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए नई दिशा और अवसर भी प्रदान करेगा। यही संगठन समाज की वास्तविक शक्ति और सम्मान का आधार बनेगा।
सुनील बने शहडोल जिलाध्यक्ष
प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान शहडोल जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की गई. प्रदेश अध्यक्ष सहन सिंह ने शहडोल जिले का दायित्व सुनील सिंह को सौप है और संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं. सुनील सिंह के जिला अध्यक्ष बनने पर शहडोल जिले के राजपूत समाज के सभी लोगों ने यह आशा की है कि सुनील सिंह संगठन को मजबूती के साथ सभी के साथ लेकर चलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें