हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली
आजादी के महत्व और ध्वज संहिता की दी गई जानकारी
तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार छत्तीसगढ़
बिलासपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य तिरंगा रैली निकालकर लोगों को राष्ट्रप्रेम और हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी का संदेश दिया जा रहा है। रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" और "हर घर तिरंगा" जैसे जोशीले नारे लगाते हुए गलियों और मुख्य मार्गों से गुज़रे और आम लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में उत्साह से भागीदारी करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों और बलिदानों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का महत्व, तिरंगा लहराने के नियम और राष्ट्रीय ध्वज संहिता के प्रावधानों के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया। शिक्षकों ने बताया कि तिरंगा देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्रों से अपील की कि वे इस जानकारी को अपने परिवार, मोहल्ले और गांव के लोगों तक पहुंचाएं, ताकि हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ सके और 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त करे। रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
إرسال تعليق