रिगनी:मां चंडी दाई की पावन धरा आदर्श ग्राम केरा में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

मां चंडी दाई की पावन धरा आदर्श ग्राम केरा में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

रिगनी /खरौद  आदर्श ग्राम केरा में संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक में हमारी नारी शक्ति, पामगढ़ विधायक आदरणीया शेषराज हरवंश दीदी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य बहन ज्योति किशन, क्षेत्र क्रमांक 5 की जिला पंचायत सदस्य नेहा रामचरण साहू, नवागढ़ ब्लॉक प्रभारी श्री संदीप यादव, नवागढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केसरवानी, नगर कांग्रेस शिवरीनारायण अध्यक्ष शिवम् सोनी, जिला महामंत्री ईश्वर देवांगन, जिला महिला महासचिव एवं संयुक्त महामंत्री माधुरी आदित्य, सेक्टर अध्यक्ष लीलाधर आदित्य, गोठान अध्यक्ष राजकुमार यादव, ग्राम केरा सरपंच संतोष कोसले, ग्राम नगारीडीह एवं ग्राम देवरी के सरपंच, लक्ष्मी आदित्य, संतोष पटेल, नरेश देवांगन (जिला अध्यक्ष देवांगन समाज), नरेश आदित्य (केरा कहरा समाज अध्यक्ष), देव साहू, मनीराम यादव (पूर्व सरपंच केशला), कृपाराम पटेल (पूर्व सरपंच) सहित पूरे क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में संगठन को मजबूत करने, मंडल और सेक्टर स्तर पर सक्रिय नेतृत्व तैयार करने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। यह बैठक क्षेत्र के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने