शहडोल:एसडीएम जैतपुर ने शासकीय हाई स्कूल गिरवा का किया निरीक्षण

एसडीएम जैतपुर ने शासकीय हाई स्कूल गिरवा का किया निरीक्षण 

शहडोल। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने तहसील जैतपुर के शासकीय हाई स्कूल गिरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जल निकासी के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंको को ढंकने के निर्देश दिए प्राचार्य को दिए। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल गिरवा में शैक्षणिक व्यवस्था, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक पाठ्यक्रम का संचालन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, पाठ्यपुस्तकों का वितरण, साईकिल वितरण सहित अन्य सुविधाओ की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार  राजीव लगहाटे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

और नया पुराने