अजीत सिंह कंवर को नीट क्लियरेंस पर एम बी बी एस में मिक्स दाखिला

अजीत सिंह कंवर को नीट क्लियरेंस पर एम बी बी एस में मिक्स दाखिला

अजीत के सलेक्शन से सरस्वती शिशु मंदिर परिवार गौरवान्वित 

सरस्वती शिशु मंदिर बाराद्वार के विद्यार्थी अजीत सिंह के नीट क्लियर कर एम बी बी एस के लिए सलेक्ट होने पर आज उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम धौलपुर (पंतोरा) के रहने वाले अजीत अपने बड़े पापा मेडिकल ऑफिसर बाराद्वार डा० पी सिंह के सान्निध्य व प्रेरणा से डॉक्टरी में करियर बनाने हेतु लगातार मेहनत कर सफलता हासिल किया है उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा परिजनों को देते हुए कहा कि मेरे बड़े पापा मेरे आदर्श है तथा उनकी तरह मेडिकल फील्ड में रहकर मैं आम लोगों की सेवा करना चाहता हूं।

आज शक्ति आगमन पर उन्हें अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि अजीत के सलेक्शन से सरस्वती शिशु मंदिर परिवार गौरवान्वित हुआ है ।आज अधिवक्ता संघ सक्ती के सचिव सुरीत चंद्रा, सह सचिव चंद्र कुमार भारद्वाज, देवेंद्र निर्मलकर, अजीत सिंह क्षत्रिय, मोहम्मद अलीम खान, महेश पटेल, गजाधर साहू अधिवक्ता गण के साथ टंकेश्वर पटेल(जनपद सदस्य) ने अजीत सिंह की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

Post a Comment

أحدث أقدم