शहडोल:सोहागपुर पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया

सोहागपुर पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया

प्रकरण में चोरी गई मशरूका 13 नग मोटर बरामद

02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा चोरी के प्रकरणों का आवलोकन कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी एवं चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश दिये गए थे, जिसके तारतम्य में थाना सोहागपुर द्वारा चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण का सक्षिप्त विवरण थाना सोहागपुर में लंबित चोरी के अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पुरानी बस्ती का इरफान उर्फ कलमुले खान, इमरान उर्फ गोली अली एवं आरोपी नवाब अंसारी के बाड़ा अण्डहाई की फैक्ट्री से 12-13 नग मोटर व अन्य सामान चोरी कर लोडर ऑटो क्र. MP18L/1061 से चोरी किये हैं। 

सूचना पर इमरान उर्फ गोलू पिता मोहसिन अली, उम्र 34 वर्ष एवं इरफान उर्फ कलमुले खान पिता रहीम खान, उम्र 19 वर्ष, दोनो निवासी वार्ड नं. 38 पुरानी बस्ती, शहडोल को दस्तयाब कर पूँछताछ की गई जो पूँछताछ पर अन्य आरोपियों के सहयोग से चोरी की घटना कारित करना बताए।

आरोपियों के कब्जे से कुल 13 नग मोटर टूटी-फूटी हालत में व पार्ट्स बिखरे हुए, कीमती करीबन 90,000/- एवं वाहन ऑटो क्र. MP18L/1061 कीमती 3,00,000/- कुल मशरूका 3,90,000/- रुपए जप्त कर आरोपियों का गिरफ्तार किया गया। सोहागपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपीयों की पता-तलाश जारी है।  

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय, प्र.आर. संतोष सिंह परिहार, प्र.आर. सुरेन्द्र पटेल, प्र.आर. रामनिवास पाण्डेय एवं म.आर. मेनका धूमकेती की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

और नया पुराने