शहडोल:डीआईजी सविता सुहाने को युवाओं ने भेंट किया मिट्टी के बने गणेश प्रतिमा

डीआईजी सविता सुहाने को युवाओं ने भेंट किया मिट्टी के बने गणेश प्रतिमा

शहडोल। ग्रीन गणेश अभियान के तहत युवा टीम उमरिया के द्वारा शहडोल संभाग डीआईजी सुश्री सविता सुहाने को मिट्टी से बने गणेश प्रतिमा भेंट किया गया।

युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रीन गणेश अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिट्टी की प्रतिमा बनाने एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा में स्थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था।  विद्यार्थियों  एवं युवा टीम के सदस्यों के द्वारा अपने हाथों से निर्माण की गई।

   शहडोल संभाग डीआईजी सुश्री सविता सुहाने ने युवा टीम उमरिया द्वारा किए जा रहे कार्यों  की सराहना की।

 उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करना चाहिए। प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी प्रतिमाएं जल को पूरी तरीके से दूषित कर देती है एवं नदी तालाबों के जल को ग्रहण करने वाले पशु पक्षियों एवं व्यक्तियों को भी हानि पहुंचआती है। 

इस अवसर पर युवा हिमांशु तिवारी, अभिनव द्विवेदी, राहुल सिंह,सौरभ पांडेय सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने