सक्ती:संगीतमय नंदोत्सव का हुआ आयोजन

 संगीतमय नंदोत्सव का हुआ आयोजन                               

 तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार छत्तीसगढ़

सक्ति । श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष  भी गोकुल के तर्ज पर नंदोत्सव का आयोजन  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष एवं लक्ष्य श्री समाज सेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने अपने कान्हा निवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दुसरे दिन भागवताचार्य पंडित उत्तम मिश्रा के द्वारा  संगीतमय नंदोत्सव इस बार  श्री कृष्ण लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया गया आचार्य जी ने श्री कृष्ण जन्म और भगवान श्री कृष्ण के अन्य लीलाओं का बहुत ही सुंदर ढंग से कथा श्रवण कराया और कहा कि जब-जब धरती पर पाप अत्याचार अधिक होता है तो भगवान अवतार लेकर के धर्म की स्थापना के लिए धरती पर आते हैं ठीक इसी तरह धरती से पाप का भार उतारने के लिए भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिए भगवान का जन्म कारागृह में भाद्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि के समय कारागृह में माता देवकी के आठवें पुत्र के रूप में प्रकट हुए महाराज जी ने माखन चोरी लीला का विस्तार से वर्णन किया भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला एक अद्भुत प्रेम लीला है और आगे महाराज जी ने अन्य राक्षसों के वध के बारे में  बकासुर और पूतना का दुध और विष और  प्राण पीकर उसका वध की  कथा विस्तार से श्रवण कराया आगे भगवान श्री कृष्ण जी कुछ समय गोकुल में लीला की और उसके बाद वृंदावन में भगवान ने अनेक लीला किया वृंदावन भगवान कि लीला स्थल है महाराज जी यह भी बताया की व्रज छोड़कर के भगवान श्री कृष्णा मथुरा में प्रवेश की कुब्जा का भी उद्धार किया और कंस जैसे अत्याचारी महा पापी का वध करके धरती को पाप के बाहर से उतारा और रासलीला का संपूर्ण कथा श्रवण कराते हुए रासलीला की संगीत में सभी भक्तों का मन मोह लिया और सभी भक्तो ने भी झूमकर नृत्य करते हुए आनंद मनाए भगवान श्री कृष्ण के अन्य लीलाओं का वर्णन गोवर्धन लीला एवं कान्हा जी की पुरी बाल लीला से लेकर कंस वध और भगवान की जन्मस्थली से लेकर द्वारकापुरी में पहुंचकर एक गरीब निर्धन ब्राह्मण जो कृष्ण जी के परम सखा सुदामा  चरित्र का विस्तार से वर्णन किया और महराज जी ने बतलाया कि किस प्रकार गोकुल में श्री कृष्ण के अवतरण में  नन्द बाबा ने 1माह तक उत्सव मनाया उसी प्रकार से कान्हा निवास जेठा में गोकुल जैसे उत्सव मनाया गया कार्यक्रम का समापन जगत के पालनहार श्री बांके बिहारी कृष्ण कन्हैया के नंदोत्सव पर केक काटकर  बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित शक्ति रियासत के राजा धर्मेंद्र सिंह एवं ग्राम पंचायत दूरपा  के पूर्व सरपंच परमेश्वर यादव और छेत्र के सभी भक्तगण एवं जनप्रतिनिधि ग्राम जेठा भूरसीडीह आस पास के प्रतिष्ठित माता बहने और किसान, नौजवान साथीयो  सहित हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم