सारंगढ़:21 साल देश की सेवा कर घर लौटा देश का वीर जवान हुआ जोरदार स्वागत,

 21 साल देश की सेवा कर घर लौटा देश का वीर जवान हुआ जोरदार स्वागत, 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  देश के अनियत्र जगह मे सेवा करते हुई पठान कोट चामुंडा देवी की नगरी सैन्य अड्डे - मैमोन कैंट में राष्ट्र सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान चित्रंजन रात्रे जोरा गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. स्वागत के नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है, भारतीय थल सेना में रहकर 21 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए जवान चित्रंजन रात्रे को पुरे ग्रामवासी भटगांव लेने बड़ी संख्या में परिवार ग्रामावाशी और युवा पहुंचे,

भारत माता के जयकारो से गुंजा भटगांव नगरवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ डीजे बाजा और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया. भटगांव से लेकर सैनिक के घर तक रिटायर्ड फौजी चित्रंजन रात्रे को नगरवासियों ने जन रैली निकालकर ले गए. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया. साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए ,इस दौरान वाहनों पर तिरंगा लगाया गया. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए,

ग्रमीणो ने खूब बरसाए पुष्प

अपनी माटी के लाल के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक-पावड़े बिछा दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. नगरवासियों बोले कि फौजी चित्रंजन रात्रे हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं.चित्रंजन रात्रे की प्रेरणा से आज नगर के कई युवा देश सेवा के लिए फौज में जाने की तैयारी कर रहे है

रिटायर्ड आर्मी हवलदार चित्रंजन रात्रे का जन्म जोरा ग्राम मे हुआ था उनके पिता का नाम साहेब रात्रे माता का गौतरहींन रात्रे नाम है उनकी अध्यन प्राथमिक शाला जोरा मे हि हुई है तथा हाईस्कूल भटगांव मे हुई उसके बाद 2004 मे भारतीय सेना मे जॉइन हुए और देश के कई  अलग अलग जगह मे अपनी सेवा दिये तथा 21 वर्ष सेवा देने के बाद आज रिटायर्ड होकर अपने घर पहुचे 

चित्रंजन रात्रे ने कहा-

मैंने 20 साल तक देश की सेवा की और अब रिटायरमेंट के बाद घर लौटा हूं. यहां जिस तरह से लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं आगे कहना चाहूंगा की सभी युवा वर्ग आप सभी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. उन्होंने कहा कि आर्मी न केवल देश की सुरक्षा और सेवा का मौका देती है, बल्कि हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है।


Post a Comment

और नया पुराने