अनूपपुर:5,22,000रुपये का लंबे समय से फरार चल रहा वसुली गिरफ्तारी वारंटी को बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में

5,22,000रुपये का लंबे समय से फरार चल रहा वसुली गिरफ्तारी वारंटी को बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । 

 जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि प्रदीप अग्निहोत्री , प्र.आर. गुपाल सिंह यादव , आर लक्ष्मण डांगी, आर. रामनिवास गुर्जर के द्वारा दिनांक 07/09/2025 को माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 48/2020 धारा 125(3) भरण पोषण अधिनियम में जारी गिरफ्तारी वसुली वारंट की राशि 522000 रूपए के वारंटी सुरेन्द्र कोल पिता शंभू कोल उम्र 36 वर्ष निवासी छुलहा नगधहा थाना कोतवाली हाल कोठी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने