अमलाई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, कॉलरी कर्मचारी के घर से 65 हजार रुपये चोरी
शहडोल । अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 3 नंबर धनपुरी में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। SECL में कार्यरत कॉलरी कर्मचारी राजेश जैन के घर से 65 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब राजेश जैन अपनी ड्यूटी पर थे। परिवार के अन्य सदस्य मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे, वहीं उनका बेटा घर के पास स्थित दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोर ने सुनसान घर का फायदा उठाया और अंदर घुसकर अलमारी में रखी नकदी चुरा ली। चोरी के बाद चोर मौके से फरार हो गया।
घटना की शिकायत अमलाई थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोर का कोई सुराग मिल सके।
स्थानीय निवासियों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

إرسال تعليق