सोने चांदी के जेवर और बर्तन साफ कर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम सेन्दुरी में सोने चांदी के जेवर और बर्तन को केमिकल और एसिड के द्वारा साफ कर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले समस्तीपुर ( बिहार )निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
31 अगस्त 2025 को श्रीमती सरिता सत्यम राठौर पति हरीओम राठौर उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम सेन्दुरी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 31.08.2025 के सुबह 09.30 बजे एक छोटू नाम का व्यक्ति सस्तीपुर बिहार का हमारे घर सेन्दुरी आया और कहा कि वह ताम्बे, पीतल, चांदी का सामान साफ करता है, हमसे साफ करवाने को कहा हमने मना किया परन्तु वह नहीं गया कुछ देर बाद एक ताम्बे का लोटा उसे दिये तो उसे साफ किया फिर कहने लगा की आपके पैर का पायल गंन्दा दिख रहा है उसे साफ करवा लीजिये तो मै मना कि तो कई बार मेरे से कहा की गन्दी है साफ करवा लीजिये तो चांदी की पायल उतार कर साफ करने के लिये दे दी तब छोटू के व्दारा कुछ एसिड व पाउडर डालकर ब्रश से मेरी पायल को साफ कर दिया देखी तो मेरा पायल एक दम हल्का हो गया था और टूटने लगी तब फिर में चांदी की पायल जहां से खरीदी थी उसे फोन लगाकर बात की और चांदी की पायल का बजन करवाई तो चांदी का वजन 36 ग्राम था जबकी 31 मार्च 2025 को पुरुषोत्तम ज्वेलर्स सेंदुरी की दुकान से खरीदी थी तो पायल का बजन 62.620 ग्राम की थी, जिसका बिल है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 434/25 धारा 318(4),238 बी.एन. एस. पंजीबद्ध किया गया।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक विनय बैस, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा तत्काल घेराबंदी की जाकर सोने चांदी के जेवर को साफ करने और चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी छोटू कुमार पिता रामलेखा साह उम्र करीब 25 साल निवासी समस्तीपुर थाना हसनपुर बिहार को रेल्वे स्टेशन अनूपपुर भागने के पूर्व गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के कब्जे से ठगी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले एसिड, कैमिकल आदि जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर इस तरह से घटित अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले के नागरिको को एडवाइजरी जारी की गई है, कि सोने चांदी के जेवर को साफ करने और चमकाने के नाम पर घर पर आने वाले बाहरी लोगो पर विश्वास नहीं करें और सावधान रहे, जिनके द्वारा ऐसे केमिकल व एसिड का प्रयोग किया जाता है जिससे सोने एवं चांदी जैसे धातुए उस केमिकल में घुल जाती है, और ठगी कर ली जाती है। ऐसे किसी भी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
إرسال تعليق